सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार).मु०स्था० केन्द्र सिकन्दरपुर,के अधीक्षक डॉक्टर व्यास कुमार नें अस्पताल परिसर में बन रहे 20 बेड की कोविङ-19 चिकित्सालय भवन (निर्माण भारत सरकार की निर्माण एजेन्सी एन०पी०सी०सी० द्वारा कराया जा रहा है) के निर्माण में काफी निम्न क्वालिटी की सामग्री का उपयोग किए जाने तथा मानक, के अनुसार नहीं होनें तथा निकट भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सम्भावना की लिखित शिकायत उपजिधिकारी सिकन्दरपुर से की है तथा उचित जांच कराने की मांग की है।
0 Comments