रिपोर्ट- मु० सरफराज
मनियर मे वार्ड न० 10 के बहेरापार मे पूर्व चेयरमैन-- ब्रह्मशक्ति सिंह संजय भाई के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
आपको बताते चले की खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहाँ लगातर बढ़ रहे जल स्तर से पीड़ित परिवार आदर्श नगर पंचायत मनियर में वार्ड नंबर 10 के बहेरापार में दुर्गम परिस्थितियों के मध्य नजर आज पूर्व चेयरमैन ब्रह्मशक्ति सिंह 'संजय भाई' के साथ उनके लड़के युवाओ का धड़कन गरीबों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले युवा नेता संकल्प सिंह एवं उनके साथ गणमान्य लोग पीड़ित लोगों का कुशलक्षेम जाना तथा लोगों को अपनी टीम द्वारा सहयोग पहुंचाया।युवा नेता संकल्प सिंह ने पीड़ित लोगों का कुशलक्षेम जाना तथा लोगों को अपनी टीम द्वारा बाढ़ पीडितो को बांटी राहत सामग्री। संकल्प सिंह के चाहने वालों ने कहा कि हम कल थे, हम आज भी हैं, हम कल भी रहेंगे।।
0 Comments