सुखपुरा,बलिया।(केपी चमन). "शान्ती सम्भव है " शीर्षक पर अंतरराष्ट्रीय एकता सेमिनार 2022 के दो दिवसीय कार्यक्रम बैसहा स्थित विनोद उत्सव वाटिका में देश-विदेश से आए हुए अनुयाइयों को सेमीनार के मुख्य अतिथि बांसडीह विधानसभा की विधायक केतकी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रमो से समाज में लोगों को अपने अंतरात्मा को शांति प्रदान करने का ज्ञान प्राप्त होता है।
श्रीमती सिंह ने कहा कि इतिहास गवाह है। कि हमारे ऋषि मुनि या सिद्ध पुरुष जिनके हम अनुआई हैं उन्होंने समाज के कल्याण और आत्मा की शांति के लिए वनों,पहाड़ों,नदियों आदि स्थानों पर जाकर अपने अंतरात्मा को शांति तथा समाज के कल्याण के लिए तप किया करते थे।हम तप और तपस्या तो नहीं कर सकते लेकिन अपने अंतर आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए लोभ,लालच,द्वेष की भावना सब त्याग कर एक दूसरे का सहयोग कर शांति प्राप्त कर सकते हैं।मानव योनि में जन्म लेना ही समाज के कल्याण और धरा पर उपस्थित जीव,जंतु,पेड़,पौधे सबका ध्यान रखना मानव जीवन का कर्तव्य है ।और इन्हीं सब कार्यों को करने से आत्मा को शांति प्राप्त होती है।श्रीमती सिंह ने कार्यक्रम में आए नेपाल देश के महिलाओं और पुरुषों का अतिथि की तरह स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों की संस्कृति एक है दोनों देश आदिकाल से ही आपस में एक दूसरे के कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किए हैं।आप हमारे यहां मेहमान की तरह आए हैं आपको हर संभव सहयोग करने का मैं प्रयास करूंगी।श्रीमती सिंह के स्वागत से गदगद मेहमानों ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन स्वीकार किया कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य अतिथि केतकी सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बृजनाथ सिंह ने मंच पर फीता काटकर किया साथ ही आयोजन कर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्रम से अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम में आयोजन कर्ताओं की तरफ से सीबी सिंह,ए एन तिवारी, दिनेश वर्मा,आर्यन चौहान आदि लोगों ने आगंतुकों का स्वागत किया।पड़ोसी देश नेपाल से श्रीमती गोमा,इंदु,गोपाल मंडल,सारू,मदन झा,शीला सिंह आदि सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राँधा सिंह,प्रमोद सिंह,सुदामा सिंह,प्रकाश उपाध्याय,पुण्यदेव उपाध्याय,इस्तियाक अहमद, अमित सिंह छोटू,अनुभव सिंह,पप्पू सिंह,अजीत मिश्रा,मुन्ना सिंह,उमेश सिंह,दीपक शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments