Ticker

6/recent/ticker-posts

बलिया जनपद का एक ऐसा अस्पताल जहां डॉक्टर मरीज को रेफर करता है सदर अस्पताल तो संविदाकर्मी भेजते हैं निजी अस्पताल


बलिया डेस्क।
खबर बलिया जनपद के सिकन्दरपुर तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर से है,जहां जहां फस्ट FRU कहे जाने वाले इस अस्पताल के कुछ कमीशन खोर संविदा कर्मी बाहरी दलालों की मदद से अस्पताल की लोटिया डुबाने में लगे हैं, आए दिन ये संविदाकर्मी अस्पताल से जहरखुरानी तथा अन्य गंभीर रोगियों को बेल्थरा मार्ग पर स्थित एक निजी अस्पताल पर पहुंचाकर कमीशन के तौर पर मोटा-मोटी रकम वसूल कर रहे हैं।इन दलालों की मदद से निजी व मानक विहीन अस्पताल तेजी से फल फूल रहे हैं। 

एक तरफ जहां डॉक्टर जहर खुरानी वाले मरीज की गंभीर अवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर करता है वही ये संविदा कर्मी डॉक्टर के पीठ पीछे मरीजों के तीमारदारों को समझाबुझा कर उक्त निजी अस्पताल पर भेज देते हैं,तथा खुद भुड़की मारकर उक्त निजी अस्पताल पर जाकर स्वयं ही इलाज (जहर निकालते हैं)करते हैं।

वहीं इन संविदा कर्मियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से पुलिस केस में फंसाने का हवाला देकर मोटा-मोटी रकम की वसूली की जाती है। 

ये सारा खेल डॉक्टरों के पीठ पूछे कि जाती है, उन्हें इस बात की भनक तक नहीं लगनें दी जाती।

अब देखना ये है कि इन संविदा कर्मियों द्वारा क्षेत्रीय लोगों का शोषण किया जाना कब बन्द होता है।


वर्जन डॉक्टर व्यास कुमार:-

इस संबंध में पूछे जाने पर चिकित्सा अधीक्षक सिकंदरपुर डॉ व्यास कुमार नें बताया है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है पता किया जाएगा जांच करने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments