बैरिया बलिया। (शकील खान).वरिष्ठ पत्रकार भोला प्रसाद की माता राधिका देवी पत्नी त्रिवेणी प्रसाद उम्र 82 वर्ष की सोमवार की भोर में हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। जैसे ही वरिष्ठ पत्रकार की मां की मृत्यु होने की सूचना क्षेत्र में पहुंची शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लग गया। राधिका देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। राधिका देवी का अंतिम संस्कार गंगा नदी के हुकुम छपरा घाट पर किया गया। जहां मुखाग्नि उनके पति त्रिवेणी प्रसाद ने दी। गंगा घाट पर क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर ओझा, वरिष्ठ पत्रकार धनंजय पांडे, गिरीश नारायण तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष शुक्ला,ग्रा0प0ए बैरिया के अध्यक्ष सुधीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप कुमार शुक्ला, भानु प्रताप सिंह, देवेंद्र तिवारी, सुरेश मिश्रा, रविंद्र मिश्रा, बसंत कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सिंह, हरेराम यादव अर्जुन दीप नारायण राजन प्रसाद ,शाह सुमित सिंह, पप्पू ओझा पूर्व प्रधान जयप्रकाश सिंह उर्फ पप्पू वर्तमान प्रधान प्रतिनिधि गंगापुर उमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
उधर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बैरिया के अध्यक्ष सुधीर सिंह के अध्यक्षता में रामगढ़ ढालेपर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार भोला प्रसाद की माता राधिका देवी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन व्रत धारण कर भगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर सुधीर सिंह, अनिल सिंह, सुरेश मिश्रा, भानु प्रताप सिंह ,रविंद्र मिश्रा, देवेंद्र तिवारी ,हरेराम यादव ,आदि लोग मौजूद रहे।
0 Comments