Ticker

6/recent/ticker-posts

नेताजी मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न प्रदान करने की मांग करने को लेकर गोंगपा, आईपीएस ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन


बलिया डेस्क। भारत के पूर्व रक्षामंत्री, उ0प्र0 के पूर्व मुख्मंत्री, शोषित पीड़ित लोगों की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठाने वाले महान समाजवादी मसीहा सपा संस्थापक नेताजी मा0 मुलायम सिंह यादव जी को भारत के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’’ से सम्मानित किये जाने की मांग को लेकर 14 अक्टूबर 2022 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी  व इंडियन पीपुल सर्विसेज (आईपीएस) के संयुक्त तत्वावधान में बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर शांन्तिपूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन नेताजी को भारत रत्न देने सम्बंधित पत्रक, ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से महाहिम राष्ट्रपति जी को प्रेषित किया गया। ज्ञापन प्राशनिक अधिकारी ने आकर लिया! इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष  व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री उत्तर प्रदेश प्रभारी अरविन्द गांेडवाना ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के अंतिम यात्रा के दौरान लाखो-लाख आम जनता का नेता जी के पार्थीव शरीर के साथ-साथ चलना यह साबित करता है कि भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘भारत रत्न’भी नेताजी मुलायम सिंह यादव जी के नाम से जुड़कर खुद बखुद अपने आपको भी सम्मानित करने का काम करेगा। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी  के जिलाध्यक्ष सुमेर गांेड व तहसील अध्यक्ष संजय गोंड ने सुयक्त रूप से कहा कि नेताजी सच्च मायने में महान समाजवादी मसीहा थे जो युगो-युगों तक आम जनता के दिलोें में वास करते रहेंगे। गोंडवाना व आईपीएस कार्यकर्ताओं ने नेताजी को भारत रत्न से सम्मानित करने के साथ-साथ नेताजी मा0 मुलायम सिंह यादवजी अमर रहें तथा नेताजी जिन्दा हैं छात्र-नौजवानों में, मजदूर और किसानों में, जनता के अरमानों में, का भी जोरदार गगन भेदी नारे लगाये।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से अरविन्द गोंडवाना, सुमेर गोंड, दादा अलगू गोंड, गोपाल जी खरवार, सुदेश साह, संजय गोंड, ओम प्रकाश गोंड, भिखारी खरवार, सुरेश शाह, अशोक गोंड, अनिल गांेड, महेन्द्र गोंड, रामनारायन गांेड, लाल बाबू गोंड, सूचित गोंड, छात्र नेता जितेन्द्र गोंड जीतू, सतीश गोंड, छोटे लाल गोंड, प्रेमचन्द गोंड आदि लोग रहे।

Post a Comment

0 Comments