Ticker

6/recent/ticker-posts

धनतेरस व दीपावली त्योहार के मद्देनजर,स्वर्ण व्यवसायियों संग बैठक सम्पन्न


सिकन्दरपुर।【सनोज कुमार】बुधवार की शाम को स्थानीय पुलिस चौकी प्रांगण में एसएचओ सिकंदरपुर योगेश कुमार यादव के अध्यक्षता में, आगामी धनतेरस व दीपावली त्योहार के मद्देनजर, नगर के स्वर्ण व्यवसायियों,बर्तन दुकानदार एवं पटाखा कारोबारियों संग आवश्यक बैठक आहूत की गई।

बैठक में त्यौहार की दौरान उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें धनतेरस व दीपावली के दौरान मुख्य बाजार से जुड़े  बस स्टेशन रोड, हॉस्पिटल  रोड, पुलिस चौकी रोड,मोहल्ला गंधी रोड मोहल्ला मिल्की रोड आनन्दी चौक बैरिकेटिंग लगाकर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को रोकने की बात की गई।

छठ पूजा के दौरान मुख्य बाजार में दोपहिया वाहनों को भी रोकने पर विचार की गई।

वही पटाखे बेचने के लिए किशोर चेतन का मैदान ही पूर्व की भांति तय किया गया।

स्वर्ण व्यवसायियों से सीसी कैमरे चालू रखने को कहा गया।

इस अवसर पर एसएचओ योगेश कुमार यादव ने स्वर्ण व्यवसायियों से तथा पेट्रोल पंप मालिकों से कहा कि त्यौहार के दौरान आप लोगों को नगदी व आभूषण वगैरह पहुंचाने के लिए अगर हमारी जरूरत पड़े तो हमें जरूर अवगत कराएं हमारे तरफ से हर संभव मदद की जाएगी।

कोई भी दिक्कत आए या किसी संदिग्ध व्यक्ति की कोई सूचना देनी हो तो हमें तत्काल सूचित करें त्वरित कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर भीष्म यादव, डॉ उमेश चंद्र, नजरुल बारी, इलियास कादरी, खुर्शीद आलम,जितेश वर्मा,राकेश खत्री,राकेश यादव,राजू तुरैहा, गोबर्धन माली आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments