Ticker

6/recent/ticker-posts

चक मुबारक दादा पीर के ग्यारहवीं शरीफ का उर्स आज


सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार). हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के मोहल्ला मिल्की स्थित चक मुबारक दादा पीर का ग्यारहवीं शरीफ का उर्स आज शनिवार 8 अक्टूबर को मनाया जाएगा। 

जिसको लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। 

आज होने वाले ग्यारहवीं शरीफ के उर्स के मौके पर। भव्य मेले का आयोजन भी किया जाता है। 

वही शाम को नातख़्वाहो द्वारा नातख्वानी की जाएगी।

रात्रि को 8:30 बजे ऐशा बाद कुल शरीफ का आयोजन होगा जिसमें सलातो सलाम, फ़ातिहा व चादर पोशी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments