बैरिया बलिया ।(शकील खान).श्री सुदिष्ट बाबा पी जी कालेज सुदिष्टपुरी रानीगंज के प्राचार्य डॉ राम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कविताओं का अंग्रेजी में अनुवाद किया है।इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ राम शर्मा को बधाई पत्र भी भेजा है। डॉ राम शर्मा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुजराती भाषा में छपी कविताओं के संग्रह वाली किताब "आंख आ धन्य छे "का प्रकाशन वर्ष 2007 में हुआ था।इसका कई भाषाओं में अनुवाद भी हो चुका है।इस पुस्तक का हिन्दी अनुवाद अहमदाबाद की डॉ अंजना संधीर ने किया है। अब इस किताब का अंग्रेजी में अनुवाद पी जी कालेज सुदिष्टपुरि के प्राचार्य डॉ राम शर्मा ने किया है।डॉ शर्मा ने डॉ अंजना संघीर की पुस्तक से 67 कविताओं को अंग्रेजी में अनुवाद कर "द आइज आर बलेस्ड ' में शामिल किया है।डॉ शर्मा ने बताया कि पुस्तक के प्रकाशन होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई पत्र भेजा है ।उन्होंने कहा कि अब इस पुस्तक पर शोध कार्य करवाने और एक शोध पुस्तक का निर्माण करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।
0 Comments