Ticker

6/recent/ticker-posts

वनखण्डी नाथ मठ डूहा बिहरा में निर्माणाधीन समाधि, स्थापित करने हेतु भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकला



सिकन्दरपुर।(इमरान खान/सनोज कुमार)

 

प्रख्यात श्री वनखण्डीनाथ मठ डूहा बिहरा में निर्माणाधीन समाधि - मन्दिर के शीर्ष भाग में स्थापित करने हेतु बुधवार को भव्य कलश सहित शोभा- यात्रा निकाली गयी ।

जो परमधामपीठ  से चलकर सरयू तट डूहा स्थित श्री वनखण्डीनाथ मठ परिसर में पहुंचा।

 शोभा - यात्रा के साथ विशाल घण्टा भी लाया गया ।

श्री वनखण्डीनाथ  ( नागेश्वर नाथ महादेव ) मठ सेवा संस्थान के यशस्वी अध्यक्ष पूर्व मौनव्रती स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी जी महाराज के निर्देशन व संरक्षण में समाधि- मन्दिर में पूजनार्चन एवं आरती- स्तुति की गयी ।तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि सकलदीप राजभर ( सांसद राज्य सभा ) ने अपने उद्बोधन में उक्त मठ - मन्दिर हेतु हर सम्भव सहयोग देने का वचन दिया ।

 अपने आशीर्वचन में , श्री मौनी बाबा जी महाराज ने कहा कि आकाशवृत्ति से सञ्चालित मठ - मन्दिर में जन - जन का सहयोग अपेक्षित है ।अपनी संस्कृति के रक्षार्थ सबको आगे आना चाहिए l वस्तुतः संस्कृति हमारी धरोहर और सुखी जीवन का आधार है । उक्त मठ - मन्दिर से न केवल डूहा बिहरा बल्कि पूरा क्षेत्र ही गौरवान्वित है । 



Post a Comment

0 Comments