रिपोर्ट- मु० सरफराज
आपको बताते चले की खबर जनपद बलिया से है जहा रॉयल अस्पताल बाँसडीह में जहां मरीजों का होता है इलाज वही बगल में मंदिर में होता है पूजा मंदिर और अस्पताल के पीछे पूरब डॉक्टर बच्चा लाल वर्मा की निजी भूमि है और अन्य लोगों की भी निजी भूमि जहां गंदगी का पानी कचरा गिराया जाता है खुले में शौच लोग करते हैं जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारी फैलने की आशंका रहती है जहां मरीज इलाज करने के लिए अस्पताल में आते हैं और मंदिर में पूजा करने के लिए आते हैं ऐसे कचरो से और गंदगी से लोगों में भय समाया रहता है एक तरफ सरकार का कहना है स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना लेकिन बाँसडीह में स्वच्छ और सुंदर सपनों को सरकार को चिड़ा रहा है जबकि इस गंदगी के खिलाफ नगर पंचायत बांसडीह एवं एसडीएम बॉसडीह को शिकायती प्रार्थना पत्र कई बार दिया जा चुका है लेकिन सारे क्षेत्रों की गंदगी पानी उस गड्ढे में गिराया जाता है आखिर ऐसा क्यों जनता इसका जवाब चाहती है क्या यही सरकार की योजना है क्या यही सरकार का स्वच्छ और सुंदर भारत का सपना है जनता शासन प्रशासन से जवाब चाहती है। आइए सुनते हैं डॉक्टर बच्चा लाल वर्मा की जुबानी अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए ।
0 Comments