Ticker

6/recent/ticker-posts

नेता जी के निधन से समाज का हर तबका है दुखी पूर्व प्रदेश सचिव अकमल नईम खा


मोहम्मद सरफराज

बलिया।  पूर्व प्रदेश सचिव अकमल नईम खा मुन्ना भाई अपने होम कार्यालय पर सपा कार्यकताओ के साथ शोक सभा आयोजित की।इस दौरान नेताजी की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।अपने कार्यालय से समाजवादी पुरोधा ,धरती पुत्र के नाम से जंग विख्यात श्री मुलायम सिंह यादव जी को सैफई स्थित आवास पर श्रद्वांजलि अर्पित करते पूर्व प्रदेश सचिव अकमल नईम खा मुन्ना भाई, चेयरमैन पॉलिटेक्निक बलिया के कमलेश कुमार सिंह, युवा नेता संकल्प सिंह, राघव जी सिंह, जिला पंचायत सदस्य विजय यादव, पूर्व चेयरमैन भूनेश्वर चौधरी, युवा नेता जुबेर खान, प्रधान जलालुद्दीन (डेजी),साथी रामजी गुप्ता, पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, संजय उपाध्याय, युवा नेता संजय पांडे, पूर्व प्रधान रामदेव यादव, सदर विधानसभा बलिया के पूर्व प्रत्याशी एव पूर्व प्रदेश सचिव अकमल नईम खाँ मुन्ना भाई ने कहा कि पंचतत्व मे विलीन हुए नेताजी पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिया मुखाग्नि आज धरती मॉ का पुत्र धरती माँ की गोद मे हमेशा के लिए सो गय।नेताजी आप हमेशा लोगो के हृदय मे जीवित रहेगे।नेता जी अमर २हे अमर २हे अमर रहे।






Post a Comment

0 Comments