Ticker

6/recent/ticker-posts

नलकूप का पम्प सहीत हजारों रुपये के सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ़


सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार).तहसील क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव में रविवार की रात को ट्यूबल के कमरे का दरवाजा का ईट तोड़कर फाटक का कुण्डी हटाकर नलकूप का पम्प् सहित हजारों रुपये के सामानों पर चोरों ने हाथ साफ़ कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को सुचना दे दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी मो नेसार  पुत्र सकील अहमद का गाँव के उत्तर तरफ रास्ते के बगल में अपने खेत के सिंचाई हेतु ट्यूबल के कमरे में नलकूप लगवाए थे। रविवार की रात में किसी वक्त चोरो ने ट्यूबल के कमरे के दरवाजा के पास का ईंट तोड़कर फाटक का कुण्डी हटाकर कमरे से पम्प सहित दो फावड़ा, इंजन चालु करने का हैंडिल तथा दाब व कुल्हाड़ी, प्लास्टिक का पाइप को चोर उठा ले गए।

सोमवार की सुबह जब नेसार अपने खेत की तरफ घूमने गया तो देखा की ट्यूबल के कमरे का दरवाजा खुला हुआ है। तो तुरन्त कमरे के अंदर गया देखकर तो देखा की नलकूप का पम्प सहित अन्य सामान गायब है तो चारो तरफ काफी तलाश किया और लोगो से पूछताछ किया । अंततः कही पता यही चला तो थक हारकर कर उसने पुलिस को सूचना दे दिया

Post a Comment

0 Comments