Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक केतकी सिंह के पहल पर महीनों से सड़क के बीचो बीच बने गड्ढे को भरवाया गया



सुखपुरा,बलिया :(केपी चमन).सुखपुरा चौराहे से गड़वार जा रहे मुख्य सड़क पर चौराहे के समीप डिवाइडर के दोनों तरफ बड़े-बड़े गड्ढों में जलजमाव के कारण महीनों से हो रही परेशानियों की तरफ शासन- प्रशासन का ध्यान तो नहीं गया लेकिन देर से ही सही क्षेत्रीय विधायक केतकी सिंह ने इसका संज्ञान लिया और इसके मरम्मत का बीड़ा उठाया।गुरुवार को उन्होंने एक ट्रक गिट्टी गिरवा कर गड्ढों में भरवाना शुरू कर दिया।इससे कुछ हद तक आवागमन की दुश्वारियां निश्चित रूप से कम होगी।विधायक के इस प्रयास की लोग सराहना कर रहे हैं।बता दें डिवाइडर के दोनों तरफ जलाशय जैसा दृश्य हो गया था।वाहन चालकों को गड्ढों की संख्या और गहराई का पता ही नहीं चलता था जिसके कारण इधर दो-तीन दिनों में कई वाहन पलट गए थे।तूफानी सिंह की निगरानी में यह कार्य किया जा रहा है।


Post a Comment

0 Comments