बैरिया, बलिया।(शकील खान).राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर पुलिस चौकी के पास रविवार को मोटरसाइकिल की पहिया में साड़ी फंसने से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दे कि सुभावती देवी (36) पत्नी बबन यादव (निवासी चांद दियर) को कान में कुछ समस्या थी। कान का इलाज कराने के लिए वह अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर छपरा के लिए रवाना हुई थी। गांव से कुछ ही दूर एनएच 31 पर उनकी साड़ी बाइक के पहिया में फंस गई, और बाइक से गिर कर सड़क पर बुरी तरह घायल हो गई। उन्हें परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबारसा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए मऊ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
0 Comments