रिपोर्ट - शकील खान ।
बैरिया(बलिया) स्थानीय तहसील अन्तर्गत बैरिया कोटवा ,रानीगंज बाजार, मधुबनी, करमानपुर, चकिया, चांदपुर ,लालगंज बाजार ,चिरंजी छपरा, आदि गांवों में इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हज़रत मोहम्मद साहब का वरावफ़ात पर्व बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया । बताते चले की हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस पर्व को वरावफ़ात या ईद मिलादुन्नबी कहते हैं । इस्लाम धर्म मे मानवता यानि इन्शानियत को सबसे ऊपर रखा गया है। इसलिए वरावफात के दिन गरीबो को नये कपड़े राशन और दान देकर इस परंपरा को लोगो तक पहुचाया जाता है। मुस्लिम समुदाय के लोग आज ईद ए मिलादुन्नबी का पर्व बड़े धूम धाम से मना रहे है। ये त्योहार इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने के 12 वी तारीख को पड़ता है । मान्यतायों के अनुसार रबी अव्वल के 12वी तारीख को ही हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और इसी दिन और इसी तारीख को वो वफात(मृत्यु) हो गए थे इस लिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को वरावफ़ात कहते है और इस पर्व को बड़े धूम धाम के साथ मनाते है। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर मस्जिद में इबादत करते है और जलसे का आयोजन होता है इसमें मोहम्मद साहब के शान में नज़्म पढ़े जाते है और जगह जगह पर जुलूस भी निकाले जाते है इस दिन मस्जिद व घरो में कुरान को खास तौर पर पढ़ा जाता है और गरीबो में ज़रूरत की चीज़ें दान की जाती है ।घरो में पकवान बनाये जाते है और एक दूसरे के साथ मिलकर भाईचारे का संदेश देते है ।
आज जामा मस्जिद कोटवा से मुस्लिम बंधुओ की हज़ारो की तादात में एक पारंपरिक जुलूस निकाला गया जो रानीगंज कोटवा से कर्बला तक ,और कर्बला से रानीगंज बाजार व बीवीटोला होते हुए बैरिया फील्ड तक गया ।जहाँ पर बैरिया गांव के मुस्लिम बंधु बैरिया फील्ड में आये और दोनो तरफ के लोगो का मिलान हुआ और फिर बैरिया और रानीगंज कोटवा के लोग रानीगंज बाज़ार चौक तक आये ।और फिर बैरिया वाले लोग वापस अपने गांव के तरफ लौट गए। रानीगंज कोटवा के मुस्लिम बंधुओ का जुलूस कोटवा मस्जिद पर आकर सम्पन हो गया ।पुलिस बल पर्याप्त मात्रा में जुलूस के साथ मौजूद रही । एस0आई 0अतुल कुमार मिश्र अपने हमराहियो संदीप यादव अरबिंद कुमार पाल आदि पुलिस के जवानों के साथ लगातार जुलूस के साथ चक्रमण करते
रहे और लोगो के सहयोग से जुलूस को सम्पन्न करवाया । इस अवसर पर मौलाना शब्बीर अशरफी, फिरोज मु0 शहाबुद्दीन शिक्षक,फिरोज अहमद लड्डू, शकील खान, राजा ,आसिफ, सलमान, मु0नदीम, मु0 मंसूर,मु0 सोनू ,एज़ाज़, पप्पू भाई, मुजम्मिल, नईम ,आरिफ ,आदि लोग मौजूद रहे ।
0 Comments