बैरिया बलिया ।(शकील खान).क्षेत्र के लक्ष्मण छपरा गाँव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव के नेतृत्व में समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के समाजवादी चिंतक एवं विचारक रहे लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पावन जन्मभूमि जयप्रकाश नगर बलिया से जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बृहस्पतिवार को समान शिक्षा तिरंगा साइकिल यात्रा की शुरुआत की गई । समान शिक्षा संघर्ष मोर्चा के सदस्यों द्वारा श्री यादव के नेतृत्व में समान शिक्षा तिरंगा साइकिल यात्रा करने के पूर्व यात्रा में सहभागिता करने वाले सभी सदस्यों में जेपी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया उसके बाद इस यात्रा को प्रारम्भ करने के लिए क्षेत्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर सुभाष सिंह द्वारा इस यात्रा को शुरू करने के लिए तिरंगा दिखाया गया ।यह समान शिक्षा तिरंगा यात्रा प्रदेश के बलिया के जयप्रकाश नगर गांव से प्रारंभ होकर बैरिया तहसील पहुँच आज प्रधानमंत्री को बैरिया तहसील के तहसीलदार द्वारा एक ज्ञापन दिया ।यह यात्रा गाजीपुर वाराणसी जौनपुर सुल्तानपुर लखनऊ उन्नाव कानपुर शहर कानपुर देहात औरैया इटावा फिरोजाबाद आगरा मथुरा होते हुए हरियाणा के पलवल फरीदाबाद जनपद मुख्यालय से होकर नोएडा जिला मुख्यालय से होकर नई दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय पर शिक्षा एक समान हो के संबंध में 11 नवम्बर को ज्ञापन एवं मांग पत्र देकर समापन होगा उक्त यात्रा के मार्ग पर पढ़ने वाले प्रत्येक जिले पर जन जागरण हेतु चलते फिरते मानचित्र सभा को संबोधित किया जाएगा एवं अधिकारी के माध्यम से शासन को ज्ञापन दिया जाएगा ।इसके पूर्व भी देश में एक समान शिक्षा लागू करने के लिए प्रयासरत श्री यादव कई राज्यों में करीब चार हजार किलोमीटर सायकिल यात्रा तो कई हजार किलोमीटर पदयात्रा कर चुके है ।इस यात्रा में सहभगिता करने वालों में राधेश्याम मौर्य ,अरशद हिंदुस्तानी कवि ,विनोद मानव, क्रिश्चियन पांडे ,सरवन मौर्य, एमपी सिंह ,इंजीनियर संजय सिंह, रामचरण यादव, नकुल, रामदास जी, सुशील कुमार ,पंकज मौर्या ,लिली पासवान ,कृष्णा यादव, रवि ,श्री राम ,सुभाष सिंह, हरि जी, रुद्र प्रताप सिंह है ।
0 Comments