Ticker

6/recent/ticker-posts

महज चार माह में ही हिंदुस्तान डांस स्टूडियो ने जिले में लहराया परचम,डांसिंग में अविनाश खरवार को प्रथम स्थान


बलिया डेस्क।
स्थानीय सिकन्दरपुर कस्बा अंतर्गत दुबरी चौधरी कटरा के प्रथम तल पर स्थित हिंदुस्तान डांस स्टूडियो केवल चार महीनें में ही सफलता के शिखर पर पहुंच चुका है।

आपको बता दें कि विगत बुधवार को नेहरू युवा महोत्सव के तहत डिस्टिक लेवल का डांस प्रतियोगिता बलिया के टीडी कालेज में आयोजित किया गया था।

जिसमें जिले के कोने-कोने से अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जहां पर हिंदुस्तान डांस स्टूडियो सिकंदरपुर का छात्र अविनाश खरवार ने अपना डांसिंग करतब दिखाते हुए न केवल प्रथम स्थान प्राप्त किया बल्कि पूरे जिले में अपनें डांस स्टूडियो व सिकन्दरपुर कस्बे का नाम रोशन किया है।
एक तरफ जहां अविनाश नें *प्रथम* स्थान प्राप्त किया तो वही दूसरी तरफ ग्रुप डांस में धनंजय मेहरा, अमरेश कुमार ,अमन गुप्ता, शिवानी सिंह व खुशी गुप्ता ने भी कामयाबी को छूने में कोई कसर नहींछोड़ा और जिले में *द्वितीय* स्थान प्राप्त किया।

प्रथम और द्वितीय दोनों स्थान पर हिंदुस्तान डांस स्टूडियो ने ही अपना कब्जा कर एक बार फिर से सिकंदरपुर का नाम जिले भर में रोशन किया।
वह छात्रों नें इस जीत का सारा श्रेय अपने कोरियोग्राफर राहुल खरवार व मैनेजर रश्मि राय को दिया है।
अविनाश खरवार


आपको बता दें कि अभी हिंदुस्तान डांस स्टूडियो को शुरू हुए केवल चार महीने ही हुए हैं, इस चार महीने में ही सफलता के उच्चतम पायदान पर है।

The above information has been given by Choudhary Bokhtiyar Khan, director of the dance studio.

Post a Comment

0 Comments