पूर बलिया।(नवीन सिंह).पंदह ब्लॉक अंतर्गत सोनाडीह गांव में कश्तकारी भूमि बिना किसी कार्य योजना के ग्राम प्रधान के द्वारा जबरन रात में खड़ंजा लगवा दिया गया इसको लेकर संबंधित भूमि वाले और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
बता दे कि तारा देवी पत्नी स्वर्गीय जय मंगल, पुष्पा देवी पत्नी लाल वचन एवं योगेंद्र सिंह उनकी पुश्तैनी जमीन है जिसकी गाटा संख्या 00130है। लेकिन इनका आरोप है कि ग्राम प्रधान एवं उनके सहयोगी वीरेंद्र राजभर ,आयुष राजभर एवं अन्य के द्वारा पुराने ईंट से सड़क निर्माण करा दिया गया। वही योगेंद्र सिंह का कहना है कि मेरे द्वारा प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को दिया गया जिसमें उप जिलाधिकारी ने सख्त आदेश भी दिया उसके बावजूद भी थानाध्यक्ष के द्वारा वहां मौके पर खड़ंजा का निर्माण कराया गया जबकि अभिलेख में कोई रास्ता नहीं है। वही इस बाबत खंड विकास अधिकारी दीपक कुमार का कहना है कि यह मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है लेकिन मैं जानकारी कर अगर बिना कार्य योजना के विवादित जगह पर खड़ा जे का निर्माण हुआ है तो भुगतान नहीं किया जाएगा और साथ ही संबंधित ग्राम प्रधान पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments