Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर चेयरमैन ने सफाई मित्रों को किया सम्मानित


सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार). स्थानीय आदर्श नगर पंचायत कार्यालय परिसर में रविवार को सफाई मित्र सुरक्षा एवं सम्मान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ रविंद्र वर्मा ने सफाई मित्र कर्मचारियों को अंग वस्त्र वह फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान दिवस समारोह को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ रविन्द्र वर्मा ने कहा कि सफाई मित्र कर्मचारियों की भूमि का हमारे जीवन में अहम है। कहा कि अगर सफाई मित्र ना हो तो स्वच्छता की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सफाई मित्रों का नगर को साफ व स्वच्छ रखने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। इस दौरान नगर चेयरमैन ने सम्मान दिवस समारोह के आयोजन पर सभी सफाई मित्रों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया। इस दौरान मुख्य रूप से ईओ सिंकदरपुर सीमा राय, रतन पांडे, नारायण पांडे, पिंटू पाठक, सुमेर रावत, समाजसेवी पवन वर्मा, अजय चौरसिया, अत्ताउल्लाह खान, संजय कुमार, सुनील कुमार, राजेंद्र रावत, उमाशंकर खरवार, प्रदीप रावत, चंदा देवी, बसिया देवी सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजुद रहे।

Post a Comment

0 Comments