Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज रफ्तार ब्रेजा कार की टक्कर से टेंपो चालक व बाइक सवार गंभीर रूप से घायल


सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार).बेल्थरा मार्ग पर करमौता चट्टी के समीप शुक्रवार की शाम को तेज रफ्तार ब्रेजा कार की टक्कर से,बेल्थरा रोड निवासी बाइक सवार चन्दन गुप्ता 27 पुत्र श्री राम दरश गुप्ता,तथा सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक पुरुषोत्तम चकिया निवासी टेम्पू चालक टिंकू राम 30वर्ष पुत्र स्व श्री दहाड़ी राम गंभीर रूप से घायल हो गए। 

घटना के बाद दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर ले जाया गया जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है।

 प्राप्त सूचना के अनुसार घटना के समय टिंकू राम अपने टेंपो का तकनीकी खराबी आ जाने की वजह से सड़क किनारे खड़ा करके टैंपू ठीक कर रहा था। ठीक उसी समय सफेद रंग की ब्रेजा कार ने उसके टेंपो को टक्कर मारते हुए बाइक सवार चंदन गुप्ता को भी टक्कर मारते हुए बिल्थरा की तरफ भाग गया।

Post a Comment

0 Comments