(शकील खान).बैरिया बलिया।नवरात्रि पर हिंदू युवा वाहिनी द्वारा भव्य देवी जागरण का आयोजन हुआ* । शारदीय नवरात्र के महानवमी के दिन हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा श्री श्री 1008 श्री मुंजी बाबा कमेटी द्वारा आयोजित मां दुर्गा पूजन समारोह बैरिया नगर पंचायत में भव्य देवी जागरण का आयोजन हुआ । जिसमें गायक मनी रूद्र एवं गायिका रंजना रागनी जी ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति की, कार्यक्रम के आयोजक व वाहिनी के कार्यकर्ता मनीष वर्मा जी ने कहा कि नवरात्रि हिंदुओं का महापर्व है हमें इन दिनों में नौ देवियों की साधना करनी चाहिए ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए एवं वैदिक तरीकों से माता रानी को रिझाने के लिए संभवतः हर प्रयास करना चाहिए ताकि हम सभी माता रानी का सानिध्य प्राप्त कर सकें कार्यक्रम में मुख्य रूप से आदर्श गुप्ता, संतोष पांडे उर्फ संजू बाबा नीरज सिंह, आकाश शर्मा, विजेंद्र, मौर्य, सत्यम गुप्ता, संदीप केसरी, नरेंद्र गुप्ता, मोहित साह, प्रदीप वर्मा एवं अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।
0 Comments