इस अवसर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों का उत्पीड़न कभी भी बर्दाश्त नही किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकारों के हितों की लड़ाई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संसद से लेकर कोर्ट तक लड़ेगा। यदि जरूरत पड़ी तो सड़क पर भी उतर कर संघर्ष किया जाएगा।
वही सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सिकंदरपुर तहसील का अध्यक्ष बिजेंद्र नाथ सिंह को चुना गया। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने अध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान ग्रापए के जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने उक्त कार्यकारिणी के गठन पर अपनी संसुती देते हुए सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र सेनानी शंभू नाथ मिश्रा ने कहा कि,संगठन में ही शक्ति होती है। संगठित होकर हर तरह की लड़ाई लड़ी जा सकती है। उन्होंने अध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह को बधाई देते हुए कहा कि आज आपके व्यवहार का ही फल है कि आपको बिना किसी विरोध के पुनः तहसील अध्यक्ष सम्मानित पत्रकार साथियों द्वारा बनाया गया, और आगे भी आपको ही इस संगठन को लेकर चलना है। उन्होंने कहा कि इक्का-दुक्का लोगों के विरोध करने से कोई संगठन टूट नहीं जाता। कुछ लोगों के विरोध करने के बाद भी आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पुनः अपने शीर्ष पर है और सदस्यों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ी है।
इस अवसर पर अजय तिवारी, नारायण पांडे, रमेश जायसवाल, संजीव सिंह, अरविंद पांडे, नवीन कुमार सिंह, दिनेश जयसवाल, रजनीश श्रीवास्तव, इमरान खान, मोहम्मद आरिफ, बख्तियार खान, मनीष गुप्ता, जितेंद्र राय, ज्ञान प्रकाश, रजनीश कुमार,आशुतोष कुमार मिश्रा, सार्थक राय,समीर कुमार,राकेश श्रीवास्तव, सनोज कुमार, जितेंद्र राय आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार शंभू नाथ मिश्रा व संचालन तहसील अध्यक्ष बृजेंद्र नाथ सिंह ने किया।
0 Comments