Ticker

6/recent/ticker-posts

होम्योपैथी एक आस्था-पद्धति है-डॉ अभिषेक यादव


रिपोर्ट- मु० सरफराज

बलिया उत्तर प्रदेश। खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा विकास खण्ड मनियर के अन्तर्गत पुरुषोत्तमपट्टी नई (बस्ती चट्टी) खान कटरा के पास रहने वाले ग्राम पंचायत बिजलीपुर के डॉ० अभिषेक यादव बी०एच०एम०एस० (ए यू)  सी०सी०पी०एच० मुंबई से,

बी०एच०एम०एस०  गवर्नमेंट कॉलेज गाजीपुर से किया हूँ। फिर रिसर्च के लिए मुंबई के प्रसिद्ध डॉक्टर प्रफुल्ल विजयकर सर के यहां 2 वर्ष तक क्लासिकल होम्योपैथिक में रिसर्च किया। मैं अपनी सेवा प्रत्येक रविवार पुरुषोत्तमपट्टी, चट्टी मनियर रोड पर दे रहा हूं। 

मेरे यहां औरत संबंधित जो भी निम्न बीमारियां: बच्चेदानी में सूजन, गाठ, वाझपन ल्यूकोरिया, मासिक संबंधित बीमारियों का इलाज होता है।तथा मेरे यहां बच्चों में होने वाले अनुवांशिक बीमारी का भी इलाज होता है आइए सुनते हैं डॉक्टर अभिषेक यादव की जुबानी क्या कह रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments