Ticker

6/recent/ticker-posts

डुंहा विहरा में बैठक के माध्यम से निकाला जाएगा समस्याओं का हल




सिकन्दरपुर।(आशुतोष कुमार मिश्रा).
 जुर्म के खिलाफ कर्मिक एवं आमरण अनशन के पांचवे दिन सांसद रविंद्र कुशवाहा तथा उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर अखिलेश कुमार यादव ने शनिवार की शाम को डुहां पहुंच कर हर संभव मदद का भरोसा देते हुए नींबू पानी पिलाकर लोकतंत्र सेनानी सुनील बहादुर सिंह का अनशन तुड़वाया। 

तथा आगामी 10 अक्टूबर को डूहां विहरा गांव में  उपजिलाधिकारी के मध्यस्थता में जन कल्याण समिति के प्रबंधक सुनील बहादुर सिंह के साथ पांच सदस्यीय टीम के मौजूदगी में सभी अधिकारियों संग बैठक करके गांव की समस्याओं को हल किए जाने का आश्वासन भी दिया। 

इस सम्बंध में जन कल्याण समिति के उपाध्यक्ष श्याम धर त्रिपाठी नें रविवार को अपने दिए गए बयान में बताया है कि,उपजिलाधिकारी के आवाहन पर, जन कल्याण समिति से 5 सदस्यों की टीम बनाई गई है जिनके नाम हैं श्यामधर त्रिपाठी, प्रभाशंकर सिंह,बसंत लाल श्रीवास्तव ,प्रभाशंकर सिंह तथा ओम जी यादव।

जिनके साथ 10 अक्टूबर को बैठक करके हर मामले का निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपजिधिकारी के मध्यस्थता में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ जन कल्याण समिति के सभी पांचों सदस्यों के मौजूदगी में डूहां विहरा गांव की मुख्य समस्याओं जैसे बिजली के खम्भों में गाईराइड लगाना तथा गांव की सड़क से अतिक्रमण हटाने की पहल होगी।

इस कार्य के लिए सभी 5 सदस्यों के नाम और नंबर SDM ने खुद अपने डायरी में नोट किया है। 

 लेखपाल प्रेमचंद द्वारा बड़े पैमाने पर गांव में की गई है जमीन की धांधली। 

ग्रमीणों व समिति के सदस्यों ने बताया है कि गांव में सन 1914 में स्थापित प्राथमिक विद्यालय बिहारा नंबर एक का जमीन पुराने कागज में 39 डिसमिल है। परंतु चकबंदी लेखपाल प्रेमचंद द्वारा विद्यालय को ही कागज से गायब कर दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि डूहां बिहारा में ऐसे कमोबेश 500 मामले हैं जो चकबंदी से पहले अस्तित्व में है। मगर नए रिकॉर्ड में कहीं गड़बड़ हैं तो कहीं कागज से अस्तित्व ही गायब है। परंतु किसानों के पास मौजूद पुराने रिकॉर्ड वाले कागज में सब कुछ मौजूद है। 

उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सब की पुरानी कागजात को मंगाकर सम्बंधित अधिकारियों से जांच कराएंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर स्कूल कागज में नहीं है तो कैसे स्कूल बन गया और अध्यापकों की कैसे नियुक्ति हुई है। ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से मांग की है कि उक्त नेपाल की धांधली की निष्पक्ष जांच की जाए। 

   कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामधर त्रिपाठी ने बताया है की अनशन तुड़वाने पहुंचे सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा जी नें भरोसा दिया है कि बड़ी समस्याओं को उच्च लेवल तक पहुंचाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे। 

गांव की समस्याओं को लेकर हर महीने प्रधान से भी होगी बैठक 

जन कल्याण समिति के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी से मांग की है कि ग्राम प्रधान से हर महीने एक खुली बैठक कराई जाए, जिसमें समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे तथा गांव के मुख्य मुद्दों पर बात होगी। और गांव में एक नोटिस बोर्ड भी लगाया जाएगा जिसमें ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्यों का हर माह का लेखा जोखा ग्रामीणों के समक्ष लिखकर दर्शाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments