सिकन्दरपुर। (सनोज कुमार).नगर के मोहल्ला भिखपुरा वार्ड नम्बर 8 मेंमुन्ना चौहान के घर में रविवार की शाम को शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से आग लग गई, घटना के बाद पूरे घर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
जब घर की महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया, तो मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। देखते देखते आग ने पूरे घर मे विकराल रूप धारण कर लिया। मोहल्ले के युवाओं नें कठिन परिश्रम के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।
जब तक आग को बुझाया जा सका तब तक घर के अंदर सूटकेस में रखा डेढ़ दर्जन से अधिक साड़ी बच्चों के कपड़े,बेड, बिस्तर तीन कंबल, एक कुंतल चावल एक कुंतल गेहूं तथा घरेलू खाने पीने का सामान तथा मुन्ना की पत्नी आशा देवी द्वारा आज ही दोपहर को समूह से लाया गया ₹50000 सोने चांदी के आभूषण भी जलकर राख हो गया।
अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सकते में है घर की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल है।
0 Comments