Ticker

6/recent/ticker-posts

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत पूरे गांव में बना चर्चा का विषय



सिकंदरपुर।(सनोज कुमार). 
थाना क्षेत्र के मटुरी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ, वहीं मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मृतिका के ससुर जेठ व देवर को हिरासत में लेकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया है।

गड़वार थाना क्षेत्र के सिकरिया कला गांव निवासी ऐनुल कमाल की पुत्री शमा परवीन का विवाह डेढ़ वर्ष पहले सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के मटूरी गांव में किताबुद्दीन खान के पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ हीरो से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद हुई दोनों पति-पत्नी के बीच एक तीसरी लड़की को लेकर आपस में विवाद पैदा हो गया, जिसकी शिकायत शमा परवीन ने अपने मायके वालों से भी की थी। 

मृतिका का पति अब्दुल सलाम अपनें एक भाई के साथ हैदराबाद मे रहकर किसी प्राइवेट कम्पनीं में काम करता है। वहां से भी फोन द्वारा उक्त लड़की को लेकर रोजाना झगड़ा लड़ाई होती थी। 


वही आए दिन झगड़ा लड़ाई को लेकर परेशान हो चुकी शमा परवीन ने अपने भाई अरशद कमाल को शुक्रवार की रात्रि को फोन किया था कि मुझे बिदा करा कर शिकरिया कला ले चलें।

जिस पर अरशद कमाल ने मृतिका के जेठ अब्दुल कलाम उर्फ मंसूर से फोन पर अपनीं बहन के विदाई के लिए बात की। जिस पर अब्दुल कलाम द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी बीमार है उसका इलाज चल रहा है 10-15 दिन में वह ठीक हो जाती है तो इसकी विदाई कर दी जाएगी, जिस पर मृतिका के भाई अरशद कमाल नें दोबारा अपने बहन को फोन करके कहा कि तुम्हारे जेठ से मेरी बात हुई है परंतु वह विदा करने के लिए अभी राजी नहीं है अपने पत्नी के आने के बाद ही तुम्हें वह विदा करेंगे। 


शनिवार की सुबह शमा परवीन की मौत की खबर सुनकर पहुंचे अरशद कमाल है पत्रकार वार्ता में बताया है कि, मैं जब सूचना पाकर मेरी बहन के ससुराल (मटूरी) पहुंचा हूं तो, इन लोगों के बताए हुए बातों पर विश्वास कर लिया था , परंतु जब मैंने अपने बहन का फोन इन लोगों से मांगा तो यह लोग आनाकानी करने लगे, तब मैंने धमकी भरे अंदाज में कहा कि अगर आप लोग फोन नहीं देते हैं तो मैं डायल 112 पुलिस को बुला लूंगा, तब जाकर इन्होंने मुझे फोन दिया है। 


वही अरशद कमल नें सिकंदरपुर थाने को लिखित तहरीर लिखा है कि आज दिनांक 24- 9-2022 को समय 6:00 सुबह टेलीफोन से सूचना मिली कि मेरी बहन शमा परवीन ने रोशनदान से लटक कर फांसी लगा लिया है। जब हम लोग अपने बहन के घर पहुंचे तो वहां पर किताब उद्दीन(बहन का ससुर) अब्दुल कलाम उर्फ मंसूर तथा देवर नवाब खान मौके पर मौजूद थे तथा बहन का शव उसके कमरे में बेड पर पड़ा था।

तथा चादर से ढका था मेरे बहन की मृत्यु पर शंका है मृत्यु की सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की कृपा की जाए। 


मृतिका के भाई अरशद कमाल ने बताया है कि मेरे बहन को एक लड़की है जो 8 महीना की हो गई परंतु उसका पति हैदराबाद से इन 8 महीनों के दरमियां अपने बच्चे को देखने तक नहीं आया। मुझे इस मौत की घटना पर शंका है। इसलिए मैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहा हूं, अग्रिम कार्रवाई में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही करूंगा। 


प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर योगेश यादव ने बताया है कि मामला संज्ञान में है नितिका के भाई की तहरीर पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तथा निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। 


इनसेट- मृतिका शमा परवीन के भाई अरशद कमाल ने टेलिफोनिक वार्ता में बताया है कि मेरे बहन द्वारा अपनी सहेलियों को अक्सर यह बताया जाता था की उसके पति अब्दुलसलाम का गांव के ही किसी लड़की से चक्कर चल रहा है जिससे वह रोजाना व्हाट्सएप तथा फोन काल पर बातचीत करते हैं मेरे मायके वालों ने मेरी यहां शादी करके मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।

Post a Comment

0 Comments