Ticker

6/recent/ticker-posts

ट्रेनिंग के दूसरे दिन बघुड़ी गांव के लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए अधिकारी



दो आईएस दो  आईपीएस सहित सात अधिकारियो की ट्रेनिग बघुड़ी गांव में

(आशुतोष कुमार मिश्रा).

सिकन्दरपुर बलिया।जिला मुख्यालय से पचास किलोमीटर,दूरी पर बघुड़ी गांव में दो आईएएस दो आईपीएस एक आईएफएस सहित सात अधिकारियो की जनता के बीच हो रही ट्रेनिंग में, मंगलवार की सुबह न्याय पंचायत बघुड़ी के प्रांगण में आये हुए सभी अधिकारियों का ट्रेनिंग के दूसरे दिन कैंप लगाया गया।

कैंप के माध्यम से अधिकारी जनता से रूबरू हुए।

आईएएस आयुषी और ओमकार पवार ने लोगों की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की और उनके निदान भी बताएं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने सबसे ज्यादा बिजली की समस्या और शौचालय की समस्या पर अधिकारियों का ध्यान आकषिर्त कराया।

 आईपीएस अनुराग दारू नें द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनकर बताया कि सबसे ज्यादा इस गांव में समस्या शौचालय बिजली शराब जुवा की है जो यहां के लोगों के द्वारा बताया गया।

 सबसे अच्छी व्यवस्था शिक्षा व्यवस्था यहां दिखाई दी जो कि इस गांव में दो जज एवं एक आईपीएस अधिकारी भी हैं।

सोमवार के दिन अधिकारियों के द्वारा प्राथमिक विद्यालय  बघुड़ी पर बच्चों को शिक्षा दिया गया बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि सबसे ज्यादा (जो दृष्टिहीन है). आयुषी इनके द्वारा बच्चों को शिक्षा दिया गया। वही अनुराग दारू ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बताया की प्राथमिक शिक्षा कैसे ग्रहण की जाती है।

 अध्यापकों को बताया कि उदाहरण के तौर पर जो सवाल बच्चों को नहीं आ रहा हैं उनको ब्लैक बोर्ड पर खड़ा करके प्रश्नों को हल कराया जाए फिर भी अगर समझ में नहीं आ रहा है तो उनके साथ वाले बच्चों को ब्लैक बोर्ड पर बुलाकर इस प्रश्न को हल कराया जाए।

प्रश्न हल कराने का तरीका सबसे अच्छा बच्चों के माध्यम से होगा अनुराग दारू ने बताया कि इस गांव की समस्या सबसे ज्यादा पानी की भी है पानी आर्सेनिक युक्त है।जैसा कि लोगों के द्वारा यह बताया गया है।

और सबसे ज्यादा पानी वेस्ट किया जा रहा है जो पानी वेस्ट किया जा रहा है उसको फिल्टर के माध्यम से अपने खेतों की सिंचाई में उपयोग किया जाए।

 उससे साग सब्जी भी उगाया जा सकता है। बेरोजगारी की समस्या उन्होंने बताया की सबसे ज्यादा बेरोजगारी की भी समस्या यहां है नौजवान बेरोजगार बहुत ज्यादा यहां पर हैं इनको रोजगार की समस्याओं से ब्लॉक मुख्यालय के ब्लॉक अधिकारियों को अवगत कराना चाहिए।

सबसे बेहतर व्यवस्था बैंकिंग ट्रांसपोर्टेशन और सड़कों का है जो गांव से जोड़ती है मुख्य सड़क को अनुराग दारू ने बताया कि लोगों ने बताया कि यहां के अस्पताल पर सर्प काटने की दवा उपलब्ध नहीं रहती है जोकि अस्पतालों में उपलब्ध होनी चाहिए अस्पतालों में जिस गांव सभा में अच्छे लोग रहते हो उनके गांव सभा का विशेष ध्यान सरकार को भी देना चाहिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवा दिया गया लेकिन डॉक्टर नहीं है यहां की जनता का इलाज कैसे होगा।

ग्राम सभा की महिलाओं के द्वारा बताया गया कि घरों में शौचालय तो है लेकिन जिस घर में शौचालय है उस  की आबादी के आधार पर शौचालय होना चाहिए परिवार की संख्या सोलह है और एक शौचालय है और सुबह शाम एक ही समय पर शौचालय सबको जाना है संख्या के आधार पर शौचालय बनना चाहिए ₹12000 सरकार के द्वारा शौचालय बनवाने के लिए दिया जाता है जो कम है।

 हम लोगों को पिछड़ा इलाका में ट्रेनिंग देने के लिए भेजा गया है लेकिन हमारे देखने से बलिया का यह गांव पिछड़ा नहीं है क्योंकि एजुकेशन के माने गांव सबसे बढ़िया है।

 ट्रेनिंग लेने वालों में आईएएस आयुषी ओमकार पवार आईपीएस अनुराग दारू आदित्य काकडे एकांत जैन किरूपा नंदा और किंगले मुख्य रहे।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी नवानगर कमलेश यादव एडीओ मनोज कुमार यादव सचिव भूपेश कुमार सचिन्द्र कुमार ग्राम प्रधान राजेश कुमार वर्मा सहित विकासखंड नवानगर के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments