Ticker

6/recent/ticker-posts

315 बोर कट्टा व अदद जिन्दा कारतूस के साथ चौकी प्रभारी माल्दह ने किया दो चोरो को गिरफ्तार


सिकन्दरपुर।(सनोज,कुमार/आशुतोष,कुमार मिश्रा).

सिकन्दरपुर जनपद बलिया पुलिस द्वारा थाना सिकन्दरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2022 धारा 379/411 भादवि0 से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का एक अदद स्टेपलाइजर के साथ 01 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, व 2200 रू0 नकद बरामद ।


श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय* के आदेश के अनुपालन मे  अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक *श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी* व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर *श्री भूषण वर्मा* के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर *श्री योगेश यादव* के नेतृत्व में थाना सिकन्दरपुर पुलिस टीम के उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह मय फोर्स द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर थाना सिकन्दरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 236/2022 धारा 379/411 भादवि के वादी मुकदमा  से सम्बन्धित वांछित *अभियुक्त 1. मानिक राजभर पुत्र गामा राजभर निवासी तेन्दुआ  थाना सिकन्दरपुर,बलिया 2. अजय कुमार पुत्र लालबचन राजभर निवासी तेन्दुआ थाना सिकन्दरपुर,बलिया* को गिरफ्तार किया गया ।  जिनके कब्जे से चोरी का चोरी का एक अदद स्टेपलाइजर के साथ 01 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, व 2200 रू0 नकद बरामद हुआ । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों से बरामद स्टेपलाइजर के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि साहब  स्टेपलाइजर हमने दिनांक 04-09-22 को रोहित राजभर के डेरे से मिल कर चुराया था जिसे बेचने के लिए ले जा रहे थे कि तब तक आपलोगो ने पकड़ लिया । बरामद रूपयों के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि दिनांक 05-08-22 की रात्रि को तहसील सिकन्दरपुर में स्थित गुमटी का ताला तोड़कर दो इन्वर्टर की बैटरी चुराये थे जिसे बेचकर हमलोगो ने प्राप्त रूपये को आपस में बाट लिये । हम लोगो के पास प्राप्त रूपये चोरी के हैं । शेष पैसे खर्च हो गये हैं । थाना स्थानीय द्वारा उक्त अभियोग मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण उपरोक्त को बाद उचित कार्यवाही मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।



*अभियुक्त का नाम पता-*

1. मानिक राजभर पुत्र गामा राजभर निवासी तेन्दुआ  थाना सिकन्दरपुर,बलिया

2. अजय कुमार पुत्र लालबचन राजभर निवासी तेन्दुआ थाना सिकन्दरपुर,बलिया

*बरामदगी का विवरण –*

1. 01 अदद चोरी का स्टेपलाइजर

2. 01 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर

3. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर

4. 2200 रू0 नकद (चोरी की हुई बैट्री की बिक्री से प्राप्त रूपये)

*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1. उ0नि0 अखिलेश नारायण सिंह थाना सिकन्दरपुर,बलिया

2. हे0का0 वकील सिंह थाना सिकन्दरपुर,बलिया

3. का0 अजय कुमार थाना सिकन्दरपुर,बलिया

Post a Comment

0 Comments