सुखपुरा।(केपी चमन).कस्बे के मां भगवती मंदिर के प्रांगण में विहंगम योग शिविर का आयोजन शनिवार से चल रहा है।यह जानकारी मन्दिर के पुजारी शिवाशंकर दास ने दी।बताया कि सुबह पांच बजे से महंत वशिष्ठ दास के नेतृत्व में यह योग शिविर निशुल्क चल रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि योग शिविर में भाग लेकर आरोग्य बने
।
0 Comments