सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार). सिकंदरपुर कस्बा निवासी वरिष्ठ पत्रकार संजीव सिंह उर्फ बबलू सिंह की माता राजेन्द्री देवी का 64 साल के उम्र में मंगलवार को मऊ जनपद के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
पत्रकार के माता के निधन से पूरे जनपद के पत्रकारों में शोक की लहर है।
उनकी मौत की सूचना पर सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के पत्रकार शंभू नाथ मिश्रा, विजेंदर नाथ सिंह, नारायण पांडे,रजनीश श्रीवास्तव ,अजय तिवारी, रमेश जायसवाल,बख्तियार खान, आरिफ अंसारी,अतुल राय, इमरान खान, ज्ञान प्रकाश,सनोज कुमार,सार्थक राय, अनिल तिवारी, मनीष गुप्ता अरविंद पांडे आदि पत्रकारों नें गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
0 Comments