सिकन्दरपुर।(बलिया24न्यूज). दुर्गा पूजा पूजा व चेहल्लुम त्यौहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में थाना सभागार सिकंदरपुर में शनिवार की शाम को पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई।
बैठक में मातमी पर्व मुहर्रम के उपलक्ष में मनाए जाने वाले चेहल्लूम, तथा दशहरा त्यौहार पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा ने कहा कि मातमी पर्व मोहर्रम के चेहल्लुम को, पूर्व की भांति ही शांति व सद्भाव के साथ मनाएं।
वही दशहरा त्यौहार को लेकर उन्होंने खासतौर पर निर्देशित किया कि सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए त्यौहार को अमन और शांति के साथ मनाएं ।
उन्होंने कमेटी के अध्यक्षों से कहा कि हर पंडाल की कमेटी से 15-15 वॉलिंटियर्स की टीम बनाकर, व्यवस्था को बनाकर रखना है।
तथा सभी वॉलिंटियर्स टीम की लिस्ट बनाकर हमें प्रेषित करेंगे जिससे कि हम लोग समय समय पर संपर्क साध कर स्थिति का जायजा लेते रहेगे। वॉलिंटियर किसी भी संदिग्ध की पहचान कर हमें तुरंत अवगत कराएंगे।
इस दौरान एसएचओ सिकंदरपुर योगेश कुमार यादव, क्राइम स्पेक्टर सिकंदरपुर रामायण सिंह, चौकी प्रभारी सिकंदरपुर मुरारी मिश्रा समेत आदि प्रशासनिक लोग मौजूद रहे।
0 Comments