Ticker

6/recent/ticker-posts

शराब की दुकान हटाने को देवकली गांव की महिलाओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन


सिकन्दरपुर बलिया। (बलिया24न्यूज).क्षेत्र के देवकली गांव की महिलाओं ने तहसीलदार सिकन्दरपुर श्रवण कुमार राठौर और प्रभारी निरीक्षक नगरा देवेंद्र नाथ दुबे को संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर तत्काल ही गांव में स्थित देशी शराब की दुकान को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

महिलाओ का आरोप है कि गांव में स्थित देशी शराब की दुकान हम लोगो के घरों से सटे है जबकि इसको गांव से बहार करके एकांत स्थान पर किया जाए नही तो इसका असर हम लोगो के बच्चों पर भी पड़ रहा है। महिलाओं ने प्रभारी निरीक्षक नगरा से आग्रह किया कि जल्द से जल्द शराब की दुकान को दूसरे स्थान पर स्थापित किया जाय जिससे हम लोग सुरक्षित रह सके।


बताया कि शराब के नशे लोग आपस में गली गलौझ करते रहते है जिसका प्रभाव हमारी बेटी बहनों पर पड़ता है। जिससे हम ग्रामवासियो को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

यही नही पुरे गांव का माहौल खराब हो रहा है इस समस्या से हम लोग बहुत ही परेसान है।अतः आप हम लोगो की परेशानी को समाप्त करें।

इस दौरान साबित्री देवी मनोरमा संगीत सिमा देवी अनीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण महिलाए मौजूद रही

Post a Comment

0 Comments