शोभा यात्रा की शुरुआत श्री मानस मंदिर से सांसद रविंद्र कुशवाहा एवं नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता भाजपा नेता छट्ठू राम द्वारा संयुक्त रूप से झंडा दिखाकर किया गया।
वही यूनाइटेड क्लब की तरफ से प्रशांत कुमार मंटू द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सांसद रविंद्र कुशवाह ,नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, भाजपा नेता छोटू राम का स्वागत किया गया।
इस दौरान शोभायात्रा में राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर भी शामिल रहे।
इसी क्रम में फीता काटकर यूनाइटेड क्लब समिति के जुलूस का शुभारंभ सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।
जुलूस में हाथी घोड़ा झंडा पताका के साथ डीजे के धुन पर लाठी डंडा का करतब दिखाते हुए अनेक खिलाड़ी अपना करतब का शौर्य प्रदर्शन करते दिखे।
जुलूस को शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराने के लिए उभाव थाना इंस्पेक्टर अविनाश कुमार सिंह चौकी प्रभारी मदनलाल के साथ अन्य थानों की पुलिस महिला पुलिस होमगार्ड पीएसी जवान भी तैनात दिखे ।
जुलूस सकुशल संपन्न हो पुलिस अधीक्षक राजकरन नैयर भी देर शाम उभांव इंस्पेक्टर अविनाश कुमार के साथ पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते दिखे।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिव नारायण वैस भी सुरक्षा में कोई कमी ना हो पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए नज़र आए।
जुलूस में भीड़ के रूप में जन सैलाब देखने को मिला ।वही जुलूस में आए लोगों का नाश्ता पानी की भी व्यवस्था स्टाल लगाकर समिति द्वारा किया गया था।
चौधरी चरण सिंह त्रिमुहानी हनुमान मंदिर पर पवन सुत सेवा समिति द्वारा शरबत चना प्रसाद की व्यवस्था की गई थी काफी संख्या में लोग उल्लास के साथ चने का प्रसाद तथा शरबत का सेवन कर रहे थे पवन सेवा समिति में हेमंत कुमार शुक्ला, गणेश गुप्ता, अनिरुद्ध गुप्ता, दुर्गेश शर्मा, डॉ राजेश गुप्ता सुनील जायसवाल मनोज कुमार वर्मा आदित्य गुप्ता आर्यन जयसवाल विक्की राजेंद्र गुप्ता सोनू इत्यादि जुलूस के लोगों की सेवा में समर्पित रहे।
श्री मानस मंदिर महावीरी झंडा एवं दुर्गा पूजा समिति का जुलूस रेलवे चौराहा से चलकर यूनाइटेड क्लब समिति से मिलान कर आगे आगे चलने लगा वही पीछे से यूनाइटेड क्लब की समिति का जुलूस चल रहा था श्री मानस मंदिर के विशाल हनुमानजी के 12 फुट की प्रतिमा का आकर्षक रहा।
0 Comments