बलिया,उत्तर,प्रदेश।(बलिया24न्यूज).सरकार की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अलग-अलग संकाय के तीन-तीन मेधावी छात्रों के प्रधानाचार्यों को शिक्षक दिवस पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाज़ा जाएगा।
जिसमें बलिया जिले के देवभषा संस्कृत विद्यालयों के छात्रों ने अव्वल आकर प्रदेश में जनपद का मान बढ़ाया है।
प्रीति चौहान जिले के गंगोत्री देवी उच्चतर माध्यमिक संस्कृत बालिका विद्यालय गौरी बलिया की छात्रा सिवानकला गांव निवासी ताराचंद चौहान की पुत्री कुमारी प्रीति चौहान ने उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष 12वीं में 1054/1200 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश भर में सर्वोच्च 87.83 फीसद अंक अर्जित किया है।
प्रधानाचार्य सरिता गुप्ता जिसके लिए विद्यालय की प्रधानाचार्य सरिता गुप्ता को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा।शासन से विशेष सचिव का पत्र आते ही विद्यालय में सभी लोग खुश मानने लगे।
लखनऊ स्थित लोक भवन के सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानाचार्य को आज सम्मानित करेंगे। प्रधानाचार्य जिले से लखनऊ रवाना हो चुकीं हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि संस्कृत में बच्चों के बेहतर प्रर्दशन के लिए उक्त विद्यालय की प्रधानाचार्य को सम्मानित किया जाएगा। यह विभाग के लिए गर्व की बात है।
0 Comments