सिकन्दरपुर,बलिया।(सनोज कुमार)
तहसील अंतर्गत घाघरा नदी किनारे बसे गांव में किसानों की उपजाऊ भूमि कटान से नदी में समाहित होती जा रही है।
जिससे किसानों को भारी क्षति हो रही है। क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने बाढ विभाग अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता एवं बाढ विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ घाघरा किनारे बसे डूबा बिहरा भी हरा कठौडा, कुड़ियां पुर, लिखकर, सिसोटार,गोसाईपुर, खरीद, पुरुषोत्तम पट्टी, निपानिया आदि गांवों का सघन दौरा किया।
एवं संबंधित अधिकारियों से कटान रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डुहा बिहरा में क्षतिग्रस्त हुए ठोकर की मरम्मत अभिलंब किया जाए। उन्होंने मौके पर से जिला अधिकारी बलिया से बात कर हो रहे कटान से अवगत कराया। एवं जिलाधिकारी से प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया। इस मौके पर विवेक सिंह, रामजी यादव, डॉक्टर मदन राय, सुरेश सिंह, अनन्त मिश्रा, बबलू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments