बलिया। (आशुतोष कुमार मिश्रा).खबर बलिया जनपद के सिकन्दरपुर है जहां तहसील क्षेत्र के डूहां विहरा गांव में "जुर्म के खिलाफ कर्मीक एवं आमरण अनशन" नामक स्लोगन के साथ धरने पर बैठे लोकतंत्र रक्षक सेनानी सुनील बहादुर सिंह का धरने के तीसरे दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बघुड़ी से आए चिकित्सक द्वारा जांच में शुगर लेवल (63). कम पाया गया है।
जिससे उनके स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीणों में चिंता बनी हुई है।
इस अवसर पर इनकी इस लड़ाई में साथ दे रहे श्याम धर त्रिपाठी ने बताया है कि आज अनशन का तीसरा दिन है परंतु अभी तक शासन की तरफ से कोई भी व्यक्ति शुद्ध लेने तक नहीं आया है। ना ही इस मुद्दे से संबंधित कोई अधिकारी ही जांच करने आया है।
अंशनकारी की उम्र 68 वर्ष है इससे इनकी बीमारी और भी बढ़ सकती है। उन्होंने शासन प्रशासन से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।।
आपको बता दें कि डूहां विहरा गांव में नदी के उस पार 2 किलोमीटर दूर देवरिया जिले में ठोकर बन जाने से उक्त ठोकर का पानी डूहां विहरा गांव में बनें बांध से लड़ रहा है जिससे बांध टूटकर बाढ़ आने का खतरा बढ़ गया है।
इसी को लेकर लोकतंत्र रक्षक सेनानी सुनील बहादुर सिंह दो दिन से अनशन पर बैठे हैं।
0 Comments