सुखपुरा,बलिया।(केपी चमन).
शिविर में कल कैंप कमांडेंट कर्नल एम हनु राव ने उद्घाटन संबोधन दिया। इस अवसर पर कैडेटों को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में एनसीसी कैडेटों की भूमिका को रेखांकित करते हुए उपस्थित कैडेटों को अच्छे प्रशिक्षण के प्रति प्रेरित किया ।
इस कैंप में 420 एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं। जिसमें छात्र और छात्राएं दोनों शामिल हैं ।ये सभी कैडेट्स जनपद के विभिन्न इंटरमीडिएट कालेजों और डिग्री कालेजों से आए हैं।
कैंप के दौरान इन्हें मैप रीडिंग ,शस्त्र प्रशिक्षण ,ड्रिल एवं फायरिंग आदि की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके साथ ही खेलकूद ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,और ग्रुप डिस्कशन का भी आयोजन कराया जा रहा है। इस कैंप में कैप्टन अजय प्रताप सिंह, लेफ्टिनेंट रविशंकर, थर्ड ऑफिसर बृजेश कुमार सिंह, जीसीए ऋषिका एवं 93 यूपी बटालियन के सभी पी आई स्टाफ अपना योगदान दे रहे हैं ।
कैंप आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक दिनेश चन्द सिंह एवं प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सिंह कैम्प में आए अभियर्थियों को हर सम्भव सहयोग के लिए ततपर दिखे वही स्वास्थ्य केंद्र बैरुआरबारी एवं सुखपुरा की टीम हर समय स्वास्थ्य सामग्री के साथ तैनात है।
0 Comments