Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में दुर्गा पूजा व बारावफात के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न


सिकन्दरपुर।(इमरान,खान/सनोज,कुमार).
दुर्गा पूजा व बारावफात के मद्देनजर स्थानीय मिलन वाटिका में दुर्गा पूजा के आयोजकों तथा मुस्लिम बंधुओं के साथ पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के नेतृत्व में, पीस कमेटी की आवश्यक बैठक आहूत की गई , जिसमें त्योहार के दौरान नगर में साफ सफाई बिजली पानी सड़क आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर भूषण वर्मा ने कहा कि दुर्गा पूजा के चंदा के लिए जबरन वसूली नहीं की जाएगी,वालेंटियर अपनीं जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे,विसर्जन में फूहड़पना नहीं किया जाएगा,फूहड़पन वाले गाने भी नहीं बजाए जाएंगे।बाहर से नर्तकी बुलाकर अश्लीलता न फैलाएं।

DJ का डिसेबल 80 होगा। पूजा के दौरान पंडालों के इर्द-गिर्द से गुजरने वाले रास्तों में चार पहिया वाहनों की आवाजाही बन्द रहेंगी, जरूरत पड़ने पर वैरियर लगा कर रखा जाएगा। कोई भी विवाद मेले के दौरान न हो इसका ख्याल रखना है। उन्होंने बिजली की जर्जर तार को सही कराने, जर्जर सड़क,साफ सफाई

कैलाश मिष्ठान से चौक बाजार तक अतिक्रमण हटाने की बात कही। मुख्य सड़कों पर गड्ढा मुक्त कराने की बात कही। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर नें अपनें सम्बोधन में कहा कि पूजा के दौरान अगर हर जगह अग्निशमन यन्त्र नहीं लगा सकते तो पानी की बाल्टी, बालू से भरी बाल्टी,आदि जरूर रखें।यह ध्यान रखें कि सजावट के दौरान तार में ज्वाइंट न हो इससे इस्पार्क होकर आग लगने का खतरा बना रहता है।

जमीन पर बिजली का तार न लगाएं बारिश व जल जमाव से करेंट उतरने का खतरा रहेगा,अगर कोई अनहोनी होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी आयोजकों की होगी। 

मेले में इंट्री का एक गेट हो तो निकासी का दो गेट होना चाहिए या चौड़ा होना इससे भीड़ नहीं लगेगी।वालेंटियर को सोच समझकर जिम्मेदारी दी जाए ताकि पूर्व के भांति अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया जा सके।

वालेंटियर को त्याग करना होगा। पंडाल की जिम्मेदारी वालेंटियर की होगी,खासकर एक वालेंटियर रात को दुर्गा प्रतिमा के देखरेख में रहेगा। 

प्रतिमाओं के पास से भीड़ हटाने की जिम्मेदारी भी वालेंटियर्स की ही होगी।मेले में जो भी स्थाई दुकानें लगेगीं वह रात्रि को अपने एक आदमी को रखकर अपनी दुकान की सुरक्षा स्वयं कराएंगे या सक्षम हों तो cctv लगा कर रखें। मेले में मदिरापान नहीं होगी,

उन्होंने नें अपील किया कि शरारती तत्वों को विसर्जन जुलुश का हिस्सा न बनाएं। अगर कोई भी समस्या हो तो हमसे तुरंत संपर्क करें।

इस दौरान EO सीमा राय, नगर अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा, एसएचओ सिकन्दरपुर योगेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष पकड़ी, थानाध्यक्ष खेजुरी, चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा, चेयरमैन रविंद्र वर्मा, ईओ सीमा राय, जेई विद्युत श्यामअवध यादव, लालबचन प्रजापति, संजय जायसवाल, मिठाई लाल राजभर ,प्रयाग चौहान, भीष्म यादव, जमाल अहमद, नजरूलबारी, राजू कुरैशी, इरशाद अहमद, भारतेंदु राय, रणजीत यादव, हाफी इलीयाश, मुन्ना हाशमी, राकेश राय, बैजनाथ पाण्डेय, बिहारी पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन सीओ सिकन्दरपुर भूषण वर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments