Ticker

6/recent/ticker-posts

कोविड मेगा बुस्टर डोज कैम्प का,जिला पचांयत सदस्य प्रतिनिधि नें किया उद्घाटन


हल्दी।(सन्तोष तिवारी).
समुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनवानी पर गुरुवार को कोविड मेगा बुस्टर डोज कैम्प का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि जिला पचांयत सदस्य  प्रतिनिधि अजय कुमार पाण्डेय रहे।मुख्य अतिथि ने  फीता काटकर बुस्टर डोज कैम्प का  उदघाटन किया।समुदायिक स्वास्थ केन्द्र सोनवानी पर लगभग 79लोगों को बुस्टर डोज लगाया गया। जिसमे मुख्य रूप से डा० प्रवीण यादव डा० जगमोहन डा० कन्हैया ओझा, ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक  राकेश सिहं,फर्माशिष्ट रामप्यारे शर्मा,रमेश मिश्र,पशुपति नाथ पाण्डेय,वार्डब्वाय दिवाकर तिवारी,अजीत,नैय्यर जी सहित हासपीटल के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments