सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार).मनियर मार्ग पर मानापुर किशोर चोमुहानी के समीप, बाइक चारपहिया वाहन की टक्कर में, बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
शुक्रवार की शाम को सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के किकोढा गांव निवासी पूर्व छात्र नेता हरिंदर पासवान 42 वर्ष व पकड़ी थाना क्षेत्र के तड़वाँ गांव निवासी शिवाजी पासवान 35 पुत्र रामपाल पासवान एक ही बाइक से सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के गोसाई पुर गांव से पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के घर से रात्रि भोजन करके वापस घर आ रहे थे वह जैसे ही सिकंदरपुर कस्बा अंतर्गत मानापुर मोड़ के समीप पहुंचे अचानक सिकंदरपुर की तरफ से जा रहे लाल कलर की चार पहिया वाहन से आमने सामने की टक्कर हो गई।
घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गए, घटना के बाद दोनों घायलों को एंबुलेंस माध्यम से समुदाय स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक नें दोनों की गंभीर अवस्था को देते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments