बलिया।(बलिया24न्यूज).रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के संवरा हाल्ट स्टेशन के समीप शनिवार देर शाम लगभग छह बजे बलिया से मऊ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन के सामने एक वृद्ध महिला ने छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मीं हो गई सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल महिला को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां पर उपचार के दौरान कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा राह है कि ट्रेन जैसे ही संवरा स्टेशन के समीप पहुंची वृद्ध महिला ट्रेन के सामने कूदने के दौरान ट्रेन की झटका से कुछ दूर जा गिरी पुलिस के अनुसार महिला की पहचान संवरा निवासी पैसठ वर्षीय उर्मिला देवी पत्नी प्रभुनाथ सिंह के रूप में हुई घटना के घंटों बाद मृतका के परिजन रसड़ा सीएचसी पहुंचे परिजनों का कहना है कि महिला रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकली थीं ट्रेन पर चढ़ते समय गिरकर घायल होने से मौत हो गयी रस घटना से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
0 Comments