Ticker

6/recent/ticker-posts

अवैध शराब बनाने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार


रिपोर्टर अशुतोष कुमार मिश्र 

बेल्थरारोड बलिया।स्थानीय तहसील क्षेत्र के शाहपुर अफगां गांव के बिंद टोला में अवैध शराब बनाने का धंधा कर रही एक महिला को गांव की समूह की महिलाओं ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया उभांव पुलिस ने उक्त महिला को पकड़ कर थाना ले गई उभांव थाना क्षेत्र के शाहपुर अफगां गांव में शराब की अवैध विक्री से महिलाओं में काफी आक्रोश था ऐसे में गांव की समूह की महिलाओं ने एकजुट होकर अवैध शराब बनाने वाली महिला को कच्ची शराब के साथ जा दबोचने के बाद में उन्होंने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को समूह की महिलाओं ने आरोपित महिला को अवैध शराब के साथ सौंप दिया उभांव पुलिस के उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने बताया की उक्त महिला को 10 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ पकड़ कर उसके उपर संबंधित कार्यवायी कर चलान किया गया है

इस सम्बन्ध में समूह की एक महिलाओ ने आरोप लगाया कि हमारे गांव में पिछले कई वर्षों से यह धंधा चल रहा है इस दौरान समूह की महिलाओं द्वारा चार बार आरोपी महिला सोनिया पत्नी उमेश को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया परन्तु कार्रवाई नहीं होने के चलते वह छूट जाती है तथा पुनः अपने धंधे में लिप्त हो जाती है समूह की राजकुमारी ने कहा कि बार बार पकड़ कर पुलिस को देने के बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से वह पुनः अपना धंधा शुरू कर देती थी

Post a Comment

0 Comments