रिपोर्ट- मु० सरफराज
दिनांक- 20.09.2022
आप को बताते चले की जनपद बलिया से है जहा घटना का विवरण, पीआरवी 3066 को दिनांक 19/09/2022 को समय 23:51 बजे इवेंट3451 पर थाना बांसडीह रोड़ अंतर्गत साहुडीह से कॉलर ने सूचना दी कि एक्सीडेंट हो गया है | उक्त सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल मौके पर पहुँचे तो जानकारी हुयी कि मारुती कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिस कारण से मारुती में सवार 03 व्याक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये थे | पीआरवी कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को पीआरवी वाहन से सदर अस्पताल बलिया लेजाकर भर्ती कराया तथा घटना के सम्बंध में घायल के परिजनों को अवगत कराया गया |
0 Comments