Ticker

6/recent/ticker-posts

दबंगों के खिलाफ महिला ने पुलिस कप्तान से किया शिकायत


बलिया।(नवीन सिंह).पुलिस द्वारा अवैध निर्माण कराने और दबंगो के प्रभाव में आ कर मनियर थाने के जांच अधिकारी के द्वारा गलत रिपोर्ट प्रेषित कर उच्चाधिकारियों को गुमराह करने के सम्बंध में मनियर थाना क्षेत्र के धसका गाँव निवासिनी प्रिया देवी पत्नी कमलेश कुमार ने पुलिस अधीक्षक बलिया समेत डीआईजी आजमगढ़ एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस उच्चाधिकारियों को लिखे पत्र में प्रिया देवी ने लिखा है कि मेरी जमीन में मेरे विपक्षियों के द्वारा अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए मेरे द्वारा मनियर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसकी जांच के क्रम में उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं राजीव कुमार पांडेय पहुंचे।बिना हमे सूचित किये ही मेरे विपक्षियों के प्रभाव में उन्होंने ने अनाप शनाप एवं गलत जाँच कर रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर अवैध निर्माण कार्य जारी रखने की छूट दे दी।मेरे द्वारा जब पुनः इस अवैध निर्माण के संबंध में थाने से संपर्क किया गया तो मुझे बताया गया कि विपक्षियों द्वारा किया जा रहा निर्माण अवैध नही है। 

मुझे पूर्ण विश्वास है कि पुलिस किसी न किसी दबाव में मेरे विपक्षियों का अवैध निर्माण करा रही है।

प्रेषित पत्र में महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।




Post a Comment

0 Comments