रेवती थाना क्षेत्र के कुंआपीपर मोड़ से मुख्य आरक्षी हरिन्द्र पटेल ने राजाराम पासवान पुत्र स्व0 दाढ़ी पासवान निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं0 2 को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरक्षी प्रकाश चन्द यादव आदि ने भोज छपरा चट्टी से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ सन्तोष बिन्द पुत्र घुघुल बिन्द निवासी भोजछपरा तथा, दतहां चट्टी हनुमान मंदिर के समीप से पवन पासवान पुत्र राजेश पासवान निवासी दतहाँ को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।आरक्षी संतराज यादव ने कुंआपीपर मोड़ से इन्दू देवी पत्नी स्व माधव पासवान निवासी कस्बा रेवती वार्ड नं दो को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दिमागी चट्टी रेवती से मुख्य आरक्षी हरिन्द्र पटेल ने राजेश पासवान पुत्र स्व सूरज पासवान को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी पांच अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।
0 Comments