सुखपुरा मुसहर बस्ती में गरीब बच्चों को पुस्तक एवं अन्य पठनीय सामग्री प्रदान करते प्रबंधक उमेश सिंह
सुखपुरा,बलिया : (केपी चमन).प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन पर शनिवार को स्वतंत्रता शहीद स्मारक संस्थान की तरफ से मुसहर बस्ती में समाज के सबसे कमजोर गरीब बच्चों को पठन-पाठन हेतु नर्सरी से यूकेजी की पुस्तकें,पेन,पेंसिल,रबड़ बैग के साथ प्रदान किया गया।पुस्तकें एवं अन्य पठनीय सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।जिन बच्चों को पठनीय सामग्री प्रदान की गई उनमें सुनील, आंचल,विश्वकर्मा,लक्ष्मण,बबलू,ज्योति,दीपू,पार्वती शामिल रहे।देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम पूछने पर प्रायः सभी बच्चों ने सही उत्तर दिया।इस मौके पर बच्चों ने अपने अभिभावकों के सम्मुख केक काटकर प्रधानमंत्री के जन्मदिन का न सिर्फ जश्न मनाया बल्कि मन लगाकर पढ़ाई करने का संकल्प भी लिया।कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधान सुखपुरा अभिमन्यु चौहान ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुसहर बस्ती को पूर्ण रूप से विकसित करने एवं सबको शौचालय सहित आवास प्रदान करने का आश्वासन दिया।संस्थान के प्रबंधक उमेश सिंह,केपी चमन,तूफानी सिंह,विनोद कुमार गुप्त,राजेश सिंह,मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।संचालन न्यू ज्ञान के जिला प्रभारी विप्लव सिंह ने किया।
0 Comments