Ticker

6/recent/ticker-posts

संतोष कुमार को बेल्थरारोड विधानसभा का प्रभारी नियुक्त


रिपोर्टर अशुतोष कुमार मिश्र 

बेल्थरारोड बलिया।स्थानीय विधानसभा के समाजवादी पार्टी के प्रभारी की नियुक्ति की अटकलें तेज हो रही थी इसी बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता स्व.घूरा राम के पुत्र संतोष कुमार को स्थानीय बिधान सभा का प्रभारी नियुक्त किया गया है इस सन्दर्भ में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटक ने पत्र जारी करते हुए बिधान सभा क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है जिसकी जानकारी होने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में ख़ुशी देखने लायक थी उन कार्यकर्ताओ का नारा था जय अखिलेश तय अखिलेश संतोष कुमार ने पार्टी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पार्टी के दिए हुए जिमेदारियो को तन मन से निभाने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि बेल्थरारोड बिधान सभा क्षेत्र से उनके पिता घूरा राम का भी विशेष लगाव था और मुझे ये जिम्मेदारी मिली है उसको मै बखूबी निभाउंगा सपा कार्यकर्ताओं ने मिटाया बाटी इस दौरान आद्य शंकर यादव इरफान खान मतलूब खान आनन्द यादव गुड्डू पाठक चुन्नीलाल यादव रूद्र यादव मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments