सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार). बेल्थरा मार्ग पर सावित्री फ्यूल के समीप बाइक का संतुलन बिगड़कर गिर जाने से उसपर सवार थाने फालवर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
सिकन्दरपुर थाने पर कार्यरत फ़ालवर राजू राम (41)पुत्र लेटु राम निवासी गाजीपुर शनिवार की शाम को किसी कार्यवश मार्केट जा रहा था, वह जैसे ही बेल्थरा मार्ग पर स्थित सावित्री फ्यूल के समीप पहुंचा कि उसकी बाइक असंतुलित होकर पलट गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीरवस्था को देखते हुए सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
0 Comments