Ticker

6/recent/ticker-posts

पानी के बहाव को लेकर दो पाटीदारों की महिलाओं के बीच हुई मारपीट,में 5 घायल


सिकन्दरपुर।(सनोज कुमार). सरकारी हैंडपंप से निकले पानी के के बहाव को लेकर दो पाटीदारों की महिलाओं के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष से एक महिला समेत चार घायल हो गईं जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है।


मामला सिकन्दरपुर थाना अंतर्गत स्थानीय कस्बे के मोहल्ला रहिलापली का है जहां मोहल्ला निवासी हीरालाल शर्मा की पुत्री गीता शर्मा 26 बुधवार की दोपहर को दरवाजे पर लगे सरकारी हैंडपंप पर कपड़े धो रही थी, कि इसी बीच हैंडपंप से बह रहे पानी को लेकर हीरा लाल शर्मा के पट्टीदार घनश्याम शर्मा की पत्नी पूनम शर्मा गाली गलौज करनें लगी मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। 

जिसमें एक पक्ष से,लाल मुनी 49 पत्नी हीरालाल शर्मा 55,गीता शर्मा 26 पत्नी रवि, निवासी इलाहाबाद,संजू शर्मा 24 पुत्री हीरालाल शर्मा,लक्ष्मी शर्मा 20 पुत्री हीरालाल शर्मा निवासी रहिलापली।




 तथा दूसरे पक्ष से पूनम देवी 40 पत्नी घनश्याम शर्मा चोटिल हो गए।

वहीं पुलिस ने दोनों पक्ष से घायल गीता शर्मा 26 पत्नी रवि, निवासी इलाहाबाद,संजू शर्मा 24 पुत्री हीरालाल शर्मा,लक्ष्मी शर्मा 20 पुत्री हीरालाल शर्मा निवासी रहिलापली तथा दूसरे पक्ष से पूनम देवी 40 पत्नी घनश्याम शर्मा का मेडिकल करा के संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है

Post a Comment

0 Comments